बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। तेज हवा व बारिश के बाद अधिकांश ग्रामीण उपकेंद्रों से आपूर्ति ठप हो गई। 33 केवी व 11 केवी के कई फीडर ब्रेकडाउन में चले जाने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे रहे। छावनी संवाद सूत्र के अनुसार कस्बा पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा। 5000 की आबादी प्रभावित रही। जेई शफीक खान ने बताया कि कई जगह तार पर पेड़ गिरने से लाइन बाधित है। छावनी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े छावनी, अमोढ़ा, डुहवा, सेवरा लाला फीडर की आपूर्ति रविवार रात 9.30 बजे ठप हो गई। नाल्हीपुर गांव के पास एचटी लाइन पर पेड़ टूट कर गिर गया है। अमोढ़ा फीडर, डुहवा फीडर पर भी आपूर्ति ठप है। सुबह सेवरालाला की आपूर्ति बहाल हो पाई। घघौवा संवाद सूत्र के अनुसार विद्युत उपकेंद्र विक्रमजोत-हर्रैया 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन में चली गई। 17 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। सोमवार दिन में दो ब...