बस्ती, सितम्बर 6 -- विक्रमजोत। विकास खंड विक्रमजोत, मलौली गोसाई बाजार सहित 256 गांव पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। हर्रैया से आने वाली 33 केवी लाइन पर गुरुवार रात नौ बजे पेड़ गिरने के बाद से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, इसके बाद लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। शुक्रवार सुबह को उपकेंद्र की टीम ने पेट्रोलिंग शुरू किया तो उपकेंद्र से लगभग सात किलोमीटर दूर पचवस के पास 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरा हुआ देखा। पेड़ को काटकर हटाया जा रहा है। पिछले 18 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है। एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड विक्रमजोत अक्षय यादव ने बताया ने बताया कि गुरुवार रात में आई आधी के कारण 33 केवी लाइन पर पेड़ गिर गया, इसके बाद से लाइन ब्रेकडाउन में चली गई। पेड़ कटवा कर तार जुड़वाया जा रहा है, जल्द ही लाइन बहाल करा दी जाएगी। विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र के फूलडीह गांव ...