मैनपुरी, जुलाई 7 -- किशनी। कस्बा स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि जिन लोगों को भाजपा में जिम्मेदारी मिली है वह लोग पूरी मेहनत और ईमानदारी से पार्टी का कार्य करें। गांव-गांव जाकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रधान, जिपं सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य के नाम और मोबाइल नंबर एकत्रित करें। सोशल मीडिया पर बेमतलब की बातों का जवाब न दें। तहसील व थाने के अधिकारियों से मिलकर लोगों की शिकायतों का निस्तारण समय से करवाएं। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रीता शाक्य, राजबेटी कठेरिया, ...