मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीएम सुब्र्रत कुमार सेन ने गुरुवार को विशेष बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के साथ ही दिव्यांग खेलकूल प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता व शुद्धता के साथ चुनाव कार्य का निष्पादन करने का आदेश दिया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से लेकर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान और महिला रोजगार योजना जैसे सामाजिक-आर्थिक कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरी तरह त्रुटिरहित होना चाहिए। उन्हों...