सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को डीएम और एसपी ने पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न एसएसटी चेकपोस्टों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव अवधि में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चेकपोस्टों पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए और प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि पर सतत निगरानी रखी जाए। डीएम रिची पांडेय ने कहा कि मतदान की निष्पक्षता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए चेकपोस्टों पर जांच प्रक्रिया के दौरान पूर्ण पारदर्शिता औ...