मधुबनी, मई 25 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। डीएम की अध्यक्षता में अपने कक्ष में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। समीक्षा के दौरान डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का प्रत्येक माह ऊंचाई और वजन लेकर पंजी में संधारित करने का निर्देश दिया। पोषाहार का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जहां भी शौचालय एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनके लिए जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी केंद्रों पर नल जल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इसका नियमित अनुसरण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि वे स्वयं अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही करने वाले प...