महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीना ने कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। इसमें दोनों अधिकारियों ने परीक्षा से संबंधित अधिकारियों, परीक्षा केंद्र प्रभारियों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को आयोग व शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता ...