दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। जिले के 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 14 नवंबर को मतगणना केंद्र, कृषि उत्पाद बाजार समिति, शिवधारा में सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। ईवीएम के मतों की गणना के लिए 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लिए एक से 14 टेबल बनाए हैं। इसी प्रकार 79 गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा, 84-हायाघाट, 85- बहादुरपुर, 86-केवटी एवं 87-जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए भी एक से 14 टेबल बनाया गया है। ईवीएम के मतों की गणना के लिए निर्धारित कक्ष में 01 से 14 टेबल बनाया गया है तथा अलग से उसी कक्ष में अलग से तीन टेबल पर पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी। साथ ही मतगणना कक्ष में एक से तीन टेबल अलग से पोस्टल बैलट की गणना हेतु बनाया गया है। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी/ कर्मी को मतगणना केंद्र पर प्र...