भभुआ, नवम्बर 12 -- भभुआ विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मोहनियां की बाजार समिति में चुनाव प्रेक्षक की बैठक में भाग लेकर दोपहर में अपने आवास पर लौटे। चुनाव के दौरान देर रात तक क्षेत्र में दौड़ने और निंद अधूरी रह जाने से काफी थका-थका महसूस कर रहे थे। वह बैठक से लौटकर सो गए। फिर शाम में 5:00 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक किए। इंद्रजीत वर्मा, पीतांबर कुमार, दीपक पटेल, पप्पू कुमार, संतोष कुशवाहा, धन्नू प्रजापति, अजीत कुमार, वीर प्रताप, अनुज सिंह, रवि सिंह, मुन्ना सिंह, रौशन पटेल, अशोक सिंह, उत्तम चौहान आदि से बारी-बारी से उनके बूथ पर पोल वोट में बसपा को कितना मत मिला होगा की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पार्टी की जीत तय है। 14 को चुनाव परिणाम पार्टी के पक्ष में आएगा। फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 4 कैप्शन- भ...