नई दिल्ली, फरवरी 2 -- टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने नए साल की शानदार शुरुआत की है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 4,42,873 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की तुलना में 2.14% की वृद्धि है। भारतीय बाजार में हीरो की बिक्री में 40 फीसद से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इसके अलावा कंपनी ने एक्सपोर्ट्स में 140% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। आइए हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इस सफलता के पीछे के मुख्य कारण और इसके नए लॉन्च किए गए वाहनों के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही महिंद्रा, मारुति, हुंडई के 3 हाइब्रिड मॉडलनए साल में नए स्कूटर्स और बाइक्स का धमाका हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने 2025 में कई नए टू-व्हीलर लॉन्च किए हैं, जिनमें मोटरसाइकिल और स्कूटर्स दोनों शामिल हैं। इन नए म...