नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के बाद लालू परिवार में पहाड़ टूट पड़ा है। राजद परिवार की अंदरूनी कलह पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने बड़ा बयान दिया है। एयरपोर्ट पर सामने आए उनके बयान ने साफ कर दिया कि हार की तपिश अब घर के अंदर तक पहुंच चुकी है। महागठबंधन को मिली भारी शिकस्त के बाद लालू परिवार में तनाव लगातार बढ़ता दिख रहा है। इस तनाव का सबसे जोरदार विस्फोट उस समय हुआ, जब शनिवार को रोहिणी आचार्या ने मीडिया के सामने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज के खिलाफ खुलकर बोल पड़ीं। पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी ने दो टूक कहा, "मेरा अब कोई परिवार नहीं है। जाइए तेजस्वी, संजय और रमीज से पूछिए, उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला। जिम्मेदारी किसी को लेनी नहीं, बस दोष दूसरों पर डालना है।"

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...