काशीपुर, जून 12 -- काशीपुर, संवाददाता। हरिद्वार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं। जब हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चला रही थी, उस समय कई लोगों ने सेवा के शौर्य पर सवाल उठाए, लेकिन पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के शौर्य को स्वीकार किया है। कहा कि सरकार के इस स्वर्णिम 11 साल में हमने अपनी विरासत को भी पुनः प्राप्त किया है। वह चाहे राम मंदिर का निर्माण हो या फिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व उत्तराखंड केदारनाथ कॉरिडोर हो। गुरुवार को बाजपुर रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकार वार्ता में विधायक ने कहा कि मेड इन इंडिया के तहत आज रक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी हम लोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा 370 को हटाकर कश्मीर के युवा को मुख्...