अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- सैदापुर, संवाददाता। हजरत इमाम हुसैन अस. के बेटे व शियों के चौथे इमाम हजरत जैनुल आब्दीन अस. की शहादत के मौके पर 24 मोहर्रम जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा स्थित इमामिया मस्जिद में मोहम्मद अब्बास की तरफ से मजलिस के साथ ही ताबूत का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अंजुमन गुंचा ए हुसैनी के मातमी दस्ते ने नौहा मातम करते हुए बीबी के इमामबाड़े में रखे गए ताबूत के पास मातम किया। इमामिया मस्जिद में आयोजित मजलिस में मौलाना सैयद हैदर अब्बास ने कहा कि इस्लाम अपने सही रूप में जो आज हम लोगों के सामने है वह इमाम जैनुल आब्दीन के प्रचार-प्रसार की देन है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लिए कर्बला का वाक्या एक सीख है। कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत के बाद इमाम जैनुल आब्दीन ने जाकिरे हुसैन बनकर दुनिया वालों के बीच जुल्म न करने व ज...