नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का मुखौटा उतरता हुआ नजर आ रहा है। हमले के बाद पूरी दुनिया ने जहां आतंकवाद से लड़ने में भारत के खिलाफ एकजुटता दिखाई है, वहीं दूसरी तरफ कई देश पाक से किनारा कर रहे हैं। पहलगाम हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रूस ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान ना जाने की सलाह दी है। वहीं ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों से पाकिस्तान की सीमा से दूर रहने को कहा है। रूस ने कहा है कि रूसी लोगों को स्थिति सामान्य होने तक पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करना चाहिए। रूसी सरकार ने बुधवार को एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया। रूसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान-भारत संबंधों में बढ़ते तनाव और अधिकारियों की ओर से हो रही बयानबाजी के मद्देनजर...