नई दिल्ली, जनवरी 5 -- टेलीविजन की दुनिया में Samsung एक बार फिर सबसे आगे निकल आया है। CES 2026 में कंपनी ने दुनिया का पहला 130-इंच Micro RGB TV पेश किया है जो अब तक की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम डिस्प्ले तकनीक के साथ आता है। यह TV सिर्फ बड़ी स्क्रीन नहीं है, बल्कि next-generation कलर प्रोसेसिंग से लैस है। यह टीवी कलर, कंट्रास्ट, शैडो डिटेल और इमर्सिव ऑडियो के साथ एक नया benchmark सेट करता है। इस मॉडल में HDR10+ ADVANCED सपोर्ट, AI-एक्सीलरेटेड कलर और Glare Free तकनीक, तथा Samsung के AI फीचर्स जैसे Vision AI Companion भी शामिल हैं। Samsung 130-Inch Micro RGB TV के फीचर्स Samsung का नया 130-इंच Micro RGB TV (मॉडल R95H) अब तक की सबसे बड़ी Micro RGB डिस्प्ले के रूप में पेश किया गया है। इससे पहले 115-इंच मॉडल लॉन्च हो चुका था, लेकिन 130-इंच इस ...