नई दिल्ली, मार्च 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) को लागू करेगी। इसके तहत पूरी दिल्ली में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों के 500 मीटर के दायरे में कम से कम एक जन औषधि केंद्र स्थापित होंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर अशोक विहार स्थित जन औषधि केंद्र का दौरा करने के बाद यह ऐलान किया। रेखा गुप्ता ने बताया कि पिछली सरकार के कारण दिल्ली में पीएमबीजेपी लागू नहीं हो सकी थी। अब दिल्ली सरकार इस लाभकारी योजना को लागू करेगी। इससे लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली दवाई और चिकित्सा संबंधी वस्तुएं काफी कम कीमतों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इस यो...