लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता जिलों के संगठन की तैयारी की समीक्षा का दौर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को ब्रज क्षेत्र के जिलों में संगठन निर्माण की प्रगति देखी गई। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने इस दौरान सभी जिला इकाइयों से कहा कि हमें मजबूत संगठन तैयार करना है। पार्टी पूरी तैयारी से पंचायत चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। अविनाश पांडे ने सभी पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। पंचायत चुनाव जमीनी हकीकत को बयान करने वाला चुनाव होता है। संगठन सृजन का मूल लक्ष्य बूथ लेवल तक पार्टी की सक्रियता बढ़ाने का है। हम अपने लक्ष्य में तभी सफल होंगे, जब हम पूरी तैयारी के साथ पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीतेंगे। अविनाश पांडे ने जिलों के सभी प्रमुख नेताओं को पंचायत चुन...