नई दिल्ली, जून 21 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में भी शतक लगाकर अपनी चमक बिखेरी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ वह शतक जमा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपने करियर का पांचवां शतक लगाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने बताया कि टीम ने इस मैच से पहले काफी तैयारी की। यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ हुई साझेदारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि राहुल से वह काफी कुछ सीखते हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 151 गेंद में 91 रन की साझेदारी हुई, जिससे भारतीय टीम पहले दिन 350 के पार पहुंचने में सफल रही। यशस्वी जायसवाल ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''हमने यहां आने से पहले काफी तैयारी की। खेलने में काफी मजा आया और ...