नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बैठक भले ही बेनतीजा रही हो लेकिन जानकार इसे रूस की बड़ी जीत बता रहे हैं। यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार था जब अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति आमने-सामने बैठकर बात कर रहे थे। तीन घंटे की चर्चा के बाद भी यूक्रेन में शांति को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका। इस बैठक के बाद पुतिन और ट्रंप दोनों ने ही पत्रकारों को गोलमोल जवाब दे दिया। जबकि डोनाल्ड ट्रंप को लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस और सीधा जवाब देने के लिए जाना जाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह नाटो देशों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलेदिमीर जेलेंस्की से बात करेंगे और इसके बाद ही बताएंगे कि व्लादिमीर पुतिन के साथ क्या बातचीत हुई थी।इन मोर्चों पर पुतिन मार गए बाजी यूक्रेन के मुद्दे को लेकर व्लादिमीर पुतिन डोनाल्ड ट...