आगरा, अगस्त 5 -- डीएम प्रणय सिंह ने मंगलवार सुबह 10:15 बजे तहसील कासगंज का अचानक निरीक्षण कर डाला। डीएम ने जिधर नजर डाली वहीं अधिकारी व उनके कर्मचारी गायब थे। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसील, कोर्ट में स्टाफ अधिकांश कर्मचारी सुबह सवा दस बजे तक नहीं पहुंचे थे। नाराज डीएम ने फटकार लगाई और सभी को स्पष्टीकरण के नोटिस जारी कर तीन दिनों में जबाब मांगा है। ये गायब मिले तहसील में एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार न्यायालय बलवन्त कुमार उपाध्याय, सुमित कुमार नायब तहसीलदार, गरिमा सिंह नायब तहसीलदार, धर्मेंद्र कुमार आशुलिपिक, संदीप कुमार पेशकार, नितिन जौहरी, राजपाल सिंह, रूप किशोर, आरती कुशवाह, नीरज शर्मा, प्रदीप सक्सैना, राज कुमार सिंह, उदयराज, मनोज कुमार विश्वकर्मा, बिजेन्द्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारी मौजूद नहीं मिले।

हिंदी हिन्दुस...