नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X जल्द पूरी तरह से AI पर काम करेगा, खुद मस्क ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल, एलन मस्क ने पुष्टि की है कि एक्स को चलाने वाला एल्गोरिदम नवंबर तक पूरी तरह से एआई पावर्ड हो जाएगा, और आने वाले हफ्तों में इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। यह खबर तब आई जब मस्क ने एक्स की प्रोडक्ट हेड निकिता बियर के एक पोस्ट को रीट्वीट किया, जिसमें एक ज्यादा पर्सनलाइज्ड और रिलेवेंट यूजर एक्सपीरियंस की प्लानिंग्स के बारे में बताया गया था। इसके अलावा, ग्रोक पर रीड अलाउड फीचर भी आ गया है।नवंबर तक एक्स फीड एआई पावर्ड हो जाएगी मस्क ने कहा, "नवंबर तक यह एल्गोरिथम पूरी तरह से एआई पर काम करेगी, और इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। हम हर दो हफ्ते में एल्गोरिथम को ओपन सोर्स करेंगे। नवंबर या दिसंबर तक, आ...