गिरडीह, अगस्त 4 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क का एप्रोच कई जगहों पर टूट गया है। एप्रोच कटने से सड़क की सूरत बिगड गई है और वाहनों के परिचालन पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है। इस पथ के पारडीह बस्ती, पारडीह मोड़, छोटकी खरगडीहा, छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के बगल लाईन होटल के पास सड़क की स्थिति काफी खतरनाक हो गई है। बाबजूद इसके पथ मरम्मत की दिशा में पथ निर्माण विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। विभाग के कथित नादिरशाही रवैये से लोगों में भारी रोष है। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल से बिहार राज्य को जोड़नेवाली यह सड़क काफी शॉर्ट कट मानी जाती है। इसलिए इस पथ पर वाहनों का सर्वाधिक परिचालन भी होता है लेकिन मुख्य सड़क का एप्रोच कट जाने को बाद से मुख्य सड़क पर वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं छोटी गाड़ियों को सड...