मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डाक विभाग अब पेपरलेस कार्य प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही विभाग के सारे काम डिजिटल तरीके से संपादित किए जाएंगे। इसमें आंतरिक पत्राचार से लेकर बचत खातों में लेन देन व डाक पत्रों के वितरण तक की व्यवस्था शामिल है। इसको लेकर विभाग तैयारियों में जुट गया है। उत्तर बिहार परिक्षेत्र के नवपस्थापित पीएमजी पवन कुमार सिंह ने बताया कि इसकी शुरुआत डाक पत्र विवरण से करने की तैयारी विभाग कर रहा है। अगले तीन माह में इसे धरातल पर लाने की तैयारी है। डाक वितरण को पूरी तरह से निजी क्षेत्र की कूरियर कंपनियां की तरह ही ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित करने की योजना है। जुलाई तक इसे लागू करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि लघु बचत योजनाओं में लेन देन को भी डिजिटल किया जाएगा। इसे चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक प...