नई दिल्ली, मई 28 -- Leela Hotels IPO: लीला होटल्स के आईपीओ को बुधवार को आईपीओ के तीसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया। इसे क्यूआईबी और रिटेल निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस इश्यू का प्राइस बैंड 413-435 रुपये प्रति शेयर है। लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स का संचालन करने वाली श्लॉस बैंगलोर के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 1.59 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई पर दोपहर 1 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 4.66 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 7.41 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर Rs.2 प्रीमियम पर उपलब्ध है।क्या है डिटेल खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 54 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि ग...