नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- PhysicsWallah IPO: एडटेक प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला के Rs.3,480 करोड़ के आईपीओ (IPO) को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। तीसरे और अंतिम दिन यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तक कंपनी को कुल 20.57 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर साइज 18.62 करोड़ शेयरों का था। इस तरह इश्यू को 1.10 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब - रिटेल निवेशक कोटा 85% सब्सक्राइब - नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII): 25% सब्सक्राइब - क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB): 161% ओवरसब्सक्राइब प्राइस बैंड और मार्केट कैपिटलाइजेशन फिजिक्सवाला अपने शेयर Rs.103 से Rs.109 के प्राइस बैंड में बेच रहा है। रिटेल निवेशक 137 शेयरों के एक लॉट के लिए बोली लगा सकते...