नई दिल्ली, जुलाई 17 -- लाखों दिलों की धड़कन रह चुके इस मशहूर एक्टर की हालिया तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। पहले जिस एक्टर का डैशिंग अंदाज, फिटनेस और स्टाइल फैंस को दीवाना बना देता था, आज उसकी एक्टर के चेहरे को पहचान पाना मुश्किल हो गया है। कई लोग उनकी फोटोज देख हैरानी जता रहे हैं कि आखिर इतने सालों में ये सितारा इतना बदल कैसे गया।एक्टर का नाम ये वही हैं जिन्होंने 'गैंगस्टर', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी थी। जी हां, इनका नाम शाइनी आहूजा है। साल 2005 में डेब्यू फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के लिए इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था। शाइनी का करियर उड़ान भर ही रहा था और तभी 2009 में उन पर उनकी हाउसहेल्प ने रेप का आरोप लगाया। 2011 में उन्हें रेप केस में दोषी ...