रांची, सितम्बर 12 -- Jharkhand Weather: गुरुवार को झारखंड का मौसम पूरी तरह बदल गया। कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद झारखंड के लोगों ने राहत की सांस ली। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिससे गर्मी से राहत मिल गई। लगातार तीन घंटों तक तेज हवा के साथ हुई बारिश ने मौसम का मिजाज ठंडा कर दिया। इस दौरान मौसम खराब होने के कारण रांची की दो फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी। अब मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक झारखंड के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अपडेट दिया है।आसमान में बादल छाए रहेंगे, बारिश भी होगी मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अगले पांच दिनों के दौरान भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। राज्य मे 15 सितंबर के बाद मौसम में थोड़ा सुधार होगा और बादल छंटेंगे।हिमालय क्षेत्र में बना ट्रफ...