बक्सर, जून 24 -- बिजनेश न्यूज ------ फोटो संख्या-24, कैप्सन- मंगलवार को द ईस्टर्न ग्रेस होटल के सभागार में किसानों को संबोधित करते कपिला पशु आहार कंपनी के अधिकारी। बक्सर। नगर के गोलंबर स्थित द ईस्टर्न ग्रेस होटल के सभागार में कपिला पशु आहार कंपनी द्वारा विश्वास विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से आए सेल्स मार्केटिंग अफसर केशव मिश्रा और प्रशांत सिंह ने डीलर, वितरक और पशुपालक किसानों को संबोधित किया। अधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य पशुपालकों को रसायनमुक्त, बिना यूरिया वाला पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध कराना है। कपिला पशु आहार का हर उत्पाद प्राकृतिक और पशु स्वास्थ्य के अनुकूल है। ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पर चेतावनी देते हुए कहा कि यह दवा केवल दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए दी जाती है। लेकिन, यह पशुओं के लिए घातक सिद्ध हो सक...