नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- PC Jeweller Ltd Q2 Result: आभूषण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने आज, 11 नवंबर को, बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही (Q2FY26) के वित्तीय नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 17.3% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है, जो बढ़कर Rs.209.5 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह Rs.178.8 करोड़ था। कंपनी के शेयर आज 12.40 रुपये पर आ गए।रेवेन्यू में 63% की जोरदार वृद्धि कंपनी की संचालन से कुल आय में 63.4% की उछाल दर्ज हुई है। सितंबर 2025 तिमाही में राजस्व Rs.825.2 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के Rs.505 करोड़ की तुलना में कहीं अधिक है। कंपनी ने इस वृद्धि का श्रेय त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत उपभोक्ता मांग और बेहतर बिक्री को दिया है। ...