प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यालय अब पूरी तरीके से ऑनलाइन मोड में आ गया है। इससे अधिवक्ता सदस्यों और वादकारियों को काफी राहत मिलेगी। शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी और कार्यकारिणी के सदस्यों ने कार्यालय को पूरी तरीके से ऑनलाइन किए जाने और इसकी सेवाएं उपलब्ध होने की की घोषणा की। बार एसोसिएशन का कामकाज ऑनलाइन होने से अब किसी भी काम के लिए वकीलों या वादकारियों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया की अधिवक्ता सदस्य को सबसे पहले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.hcbaald.in पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा। मोबाइल नंबर और ओटीपी डालने पर उस सदस्य की प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद सदस्य अपनी प्रोफाइल में कोई भी संशोध...