दरभंगा, नवम्बर 11 -- मनीगाछी। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में गत छह नवंबर को हुए मतदान के बाद से प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव परिणाम पर चौक-चौराहों, चाय-पान की दुकानों एवं घरों में चर्चा कर रहे हैं। एक-दूसरे के समर्थक अपने-अपने गणित से चुनाव परिणाम को अपने पक्ष में बताने में जुटे हैं। कोई अंकगणित तो कोई बीजगणित तो कोई रेखागणित के सूत्रों से परिणाम को अपने पक्ष में बताकर अपने समर्थकों को दिलाशा दिलाने में जुटे हैं, जबकि दिलाशा दिलाने वाले समर्पित कार्यकर्ता भी पूरी तरह आश्वस्त नजर नहीं आ रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले सभी चुनावों से भिन्न हुए इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने के साथ ही महिलाओं द्वारा अधिक संख्या में वोट डालने से चुनाव विश्लेषकों को परिणाम चौंकाने वाले होने की संभावना अधिक देखी जा रही है। इसके साथ ही अति पिछड़ों की एकजुटता भी परिण...