नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन भारी हंगामे के बाद कैग रिपोर्ट पेश हो गई। पहली रिपोर्ट कथित शराब घोटाले को लेकर है। बाकी 13 को भी आने वाले दिनों में पेश किया जाएगा। पहली कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल को खूब निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सारी जिंदगी जेल में सड़ते रहेंगे और उन्हें कोई जज जमानत नहीं देगा। तरविंदर सिंह ने सीएम रेखा गुप्ता से भी केजरीवाल की कोई भी सिफारिश न मानने को कहा है। तरविंदर मारवाह जब बोल रहे थे,तब वहां कोई भी आम आदमी पार्टी का विधायक मौजूद नहीं था। कैग रिपोर्ट पर चर्चा के लिए खड़े हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने अपनी स्पीच में अरविंद केजरीवाल पर एक से एक तीखे शब्दबाण छोड़े। मारवाह ने कहा कि जो शीशमहल केजरीवाल ने बनवाया उसपर...