छतरपुर, जुलाई 24 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के छोटे से गांव कटिया में एक मजदूर दंपति की जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि उनकी कहानी अब हर किसी की जुबान पर है। पांच साल तक पन्ना की खदानों में पसीना बहाने वाले हरगोविंद यादव और उनकी पत्नी पवन देवी यादव की मेहनत आखिरकार रंग लाई, जब उन्हें एक साथ आठ कीमती हीरे मिले। इन हीरों की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसने इस साधारण दंपति को रातों-रात लखपति बना दिया।पांच साल की मेहनत, छाले पड़े हाथ हरगोविंद और पवन देवी पिछले पांच सालों से पन्ना की हीरा खदानों में मजदूरी कर रहे थे। तपती धूप, ठंडी रातें और थकान भरे दिन इन सबके बीच उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। उनके हाथों में मेहनत के निशान आज भी मौजूद हैं, लेकिन अब इन हाथों ने वह खजाना पकड़ा है, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। यह दंपति रोजाना खुर...