शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 61::: बाल दिवस के अवसर पर 'स्पंदन 2025 फिएस्टा' का भव्य आयोजन हुआ। शाहजहांपुर, संवाददाता। श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में बाल दिवस के अवसर पर 'स्पंदन 2025 फिएस्टा' का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद और सचिव अशोक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मंच संचालन अनन्या मिश्रा और यशी बाजपेई ने किया, जबकि स्वागत भाषण तेजस गुप्ता ने दिया। समारोह में स्वागत नृत्य, पंजाबी लोकनृत्य, फैंसी ड्रेस शो, ईस्टर्न डांस और कालबेलिया प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्वामी चिन्मयानंद ने बच्चों के प्रदर्शन व प्रदर्शनी की प्रशंसा की। प्रधानाचार्या मेघना मेहंदी रत्ता ने 'स्पंदन फिएस्टा' को बच्चों की रचनात्मकता निखारने वाला मंच बताया, वहीं प्रबंधन प्रमुख अशोक अग...