नई दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली- एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में पहुंचाने का मामला गरमाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश पर कुत्ता और बंदर का वीडियो सामने आया है। दरअसल ये एक एआई वीडियो है, जिसमें एक बंदर और कुत्ता आपस में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बोलते हुए दिखाई देते हैं। DOGesh भाई के नाम से मशहूर हो चुका ये कुत्ता टिंकू मंकी से कहता है कि दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज्यादा मौतें रेप से होती हैं। हमारी भी फीलिंग्स हैं, ऐसे जबरदस्ती. वीडियो में इंडिया गेट का नजारा दिखाई देता है। इसमें एआई से बनाए गए बंदर और कुत्ता बातचीत करते दिखते हैं। बंदर यानी 'मंकी दादा' के हाथ में माइक है। वह कुत्ता 'डोगेश भाई' से पूछता है कि आप सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर क्या कहना चाहेंगे? ये बिल्कुल गलत है। हमारी भी फीलिंग्स हैं। हमको ऐसे जबरदस्त...