नई दिल्ली, जुलाई 9 -- लगातार 5 दिन तेजी के बाद पीसी ज्वैलर के शेयर मंगलवार को लुढ़क गए, कंपनी के शेयरों में बुधवार को फिर तेजी लौटी है। पीसी ज्वैलर के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 18.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की गुरुवार 10 जुलाई को बैठक है। इस मीटिंग से ठीक पहले कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। इससे पहले, NSE और BSE ने मंगलवार को पीसी ज्वैलर के शेयरों को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्वेलन्स मेशर्ज (ASM) फ्रेमवर्क में रखा है। पीसी ज्वैलर चालू वित्त वर्ष में अपना पूरा कर्ज चुकाकर कर्ज मुक्त होने की तैयारी में है। दो साल में 500% से ज्यादा उछल गए हैं पीसी ज्वैलर के शेयरज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर पिछले दो साल में 500 पर्सेंट से अधिक...