लातेहार, अगस्त 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के सचिव संजय कुमार ने नव आगंतुक अधिवक्ता सुश्री अमूल्या रंजन का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे ईमानदारी और मेहनत से वकालत पेशे में काम करने की जरूरत है। श्री कुमार ने आगे कहा कि अधिवक्ता का कार्य पूरी जिम्मेवारी का कार्य होता है। मुवक्किल अधिवक्ता को अपने मुकदमे की पूरी कार्रवाई सौंप देते हैं, इसलिए उन्हें पूरी निष्ठा एवं तन्मयता से अदालतों में पैरवी करनी चाहिए। इसके पूर्व संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वकालत गरिमामय पेशा है। युवाओं के इस पेशे में आने से समाज को काफी आशा है। मालूम हो सुश्री रंजन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी होटल कार्निवल के प्रोपराइटर राजू रंजन प्रसाद की सुपुत्री और वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार की भतीजी है। अधिवक्तागणों ...