गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर वाराणसी हाईवे का कार्य पूरा होने के बाद भी सर्विस रोड का कार्य अधूरा है। कई स्थानों पर सर्विस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जहां बारिश में परेशानी बढ़ गई है। गड्ढों के कारण लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, शिकायतों के बावजूद भी कार्यदायी संस्था मरम्मत कार्य नहीं कर रही है। गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर दोहरीघाट तक की सड़क को छह माह पहले पूरा दिखा दिया गया और उसके बाद सड़क की मरम्मत अवधि शुरू हो गई है। चार साल की इस अवधि में साढ़े तीन साल शेष है। कार्यदायी संस्था मुख्य सड़क में जगह-जगह डायवर्जन करके मरम्मत कर रही है, लेकिन सर्विस रोड का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। जीतपुर के पास मुआवजा के पेच में एक स्थान पर सर्विस रोड नहीं बनी है, जबकि कई स्थानों पर सर्विस रोड टूटने से गिट्टियां बिखर गई ह...