शाहजहांपुर, नवम्बर 10 -- फोटो 62: जाम में फंसे वाहनों को निकलवाता पुलिसकर्मी। शाहजहांपुर, संवाददाता। सोमवार को शहर का यातायात पूरी तरह चरमरा गया। दोपहर में यूनिटी मार्च, स्कूलों की छुट्टी और भैंसों के निकलने का समय एक साथ पड़ जाने से पूरा शहर जाम में जकड़ गया। हालात ऐसे बने कि लोग एक-एक घंटे तक वाहनों में फंसे रहे, पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक लोग परेशान रहे। कैंट से लेकर केरूगंज, चौक से गोविंदगंज और घंटाघर से स्टेशन तक सड़कें वाहनों से पटी रहीं। खिरनी बाग से दोपहर करीब 12:30 बजे यूनिटी मार्च शुरू हुआ, उसी समय शहर के कई स्कूलों की छुट्टी भी हो गई। कुछ देर बाद डेरी से भैंसों का झुंड निकलने लगा, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ गई। अंटा चौराहा से बंका घाट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कचहरी रोड, जिला पंचायत कार्य...