कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- पार्टी जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वक्ताओं ने विस्तार से उनकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि स्व. इन्दिरा गांधी को पूरा विश्व आयरन लेडी के रूप में जानता था और उनके नेतृत्व का लोहा पूरा विश्व मानता था। एक कुशल नेतृत्व एवं कूटनीति से उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करते हुए अलग-अलग कर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि स्व. इन्दिरा ने देश की सेना तथा सीमाओं को मजबूत किया...