ढाका, दिसम्बर 20 -- बांग्लादेश गुरुवार रात से भीषण हिंसा और अराजकता की चपेट में है। कट्टरपंथी और भारत-विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन भड़क उठे। राजधानी ढाका समेत कई शहरों में मीडिया संस्थानों, सांस्कृतिक केंद्रों और राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के आवास को आग के हवाले कर दिया गया। इसी दौरान कथित ईशनिंदा के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर शव जला दिए जाने की भी खबर सामने आई है, जिसने हालात को और विस्फोटक बना दिया है। शरीफ उस्मान हादी को पिछले सप्ताह ढाका में दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी थी। गोली उसके कान से घुसकर दूसरी ओर से निकल गई थी। गंभीर हालत में हादी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक वह जीवन-मृत्यु से जूझते रहा। बाद में मोहम्...