पीलीभीत, जनवरी 25 -- मझोला। सोने चांदी की महंगाई बढ़ने से सर्राफा व्यापारियों की चिंताएं गहराने लगी है। मझोला में सर्राफा व्यापारियों की बैठक में सोने चांदी के भाव को लेकर मंथन किया गया। शादियों का सीजन होने के बाद भी फुटकर ग्राहक सराफ की दुकान पर न आने से सर्राफा व्यापारियों में चिंता है। बैठक के दौरान सराफा का काम करने वालों ने कहा कि सोने का भाव आसमान छू रहा है। वहीं चांदी का रेट भी रोजाना हजारों की संख्या बढ़ने से कारोबार भी कुछ चौपट हो गया है। इससे निपटने के लिए चिंतन किया। अब व्यवहार से दुकानदारी नहीं होगी। ऑर्डर के दौरान ही पूरा पेमेंट जमा होगा। तभी किसी को माल दिया जाएगा। रोजाना सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी होने से दुकानदारों को भाई नुकसान हो रहा है। इसका खामियाजा दुकानदार को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बैठक कर चिंतन जाहिर ...