धनबाद, जुलाई 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गिरिडीह अहिल्यापुर का एक परिवार धनबाद, बरवाअड्डा, भूली और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। परिवार के सभी सदस्य चोरी करने और चोरी के सामान को ठिकाने लगाने में जुटे थे। एंटी क्राइम चेकिंग में बरवाअड्डा पुलिस ने बाइक से जा रहे इस परिवार के दो भाइयों को दबोचा तो पूरे मामले से पर्दा उठा। पूछताछ में दोनों ने घरों और दुकानों में चोरी की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि वे सहोदर भाई हैं। चोरी में शामिल परिवार के अन्य सदस्यों का भी दोनों ने नाम बताया। सोमवार की दोपहर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्वत ने बताया कि पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो कई खुलासे हुए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोजबीन में जुटी है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुमताज अ...