नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- सेहतमंद बने रहने के लिए अच्छी डाइट ही नहीं बल्कि हाइजीन का अच्छा होना भी बेहद जरूरी होता है। बात अगर पर्सनल हाइजीन की करें तो उसमें रोजाना नहाना शामिल रहता है। अकसर देखा जाता है कि ज्यादातर घरों में पूरा परिवार नहाने के लिए एक ही साबुन का इस्तेमाल कर रहा होता है। हेल्थ एक्सपर्ट की माने तो शेयर किए हुए साबुन से नहाने से कोली, साल्मोनेला और शिगेला जैसे बैक्टीरिया पनपने का डर बना रहता है। ऐसे में मन में सवाल आना लाजमी है कि क्या नहाने की यह आदत बीमारी फैलाने का खतरा भी पैदा कर सकती है। आइए जानते हैं नहाने का साबुन शेयर करने से किन बीमारियों का खतरा हो सकता है।एक ही साबुन से नहाने के नुकसानत्वचा और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा साबुन शेयर करके नहाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। दरअसल, हर व्यक्ति की त्वचा पर अलग...