देहरादून, मई 9 -- देहरादून। भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में तिरंगा यात्रा निकालते हुए एकता का संदेश दिया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस वक्त पार्टी अपने सभी लोकतांत्रिक मतभेद भुलाते हुए राष्ट्रीय संकट की घड़ी में देश की केंद्र सरकार और सेना के साथ मजबूती से खड़ी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस ने अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में मुख्यालय भवन से तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता हाथ में देश का तिरंगा झंडा लेकर राजपुर रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सेना का जोश बढ़ाने के लिए जबरदस्त नारेबाजी की। वहीं बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते ...