लखीमपुरखीरी, मार्च 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के प्रमुख एलआरपी चौराहे पर सोमवार को भीषण जाम लग गया। जिससे घंटों तक राहगीर और वाहन चालक परेशान रहे। यह चौराहा न केवल स्थानीय बल्कि बाहरी यातायात का भी मुख्य केंद्र है। लेकिन अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण और यातायात प्रबंधन की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र जाम का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। सोमवार को इस जगह पर रुक रुक कर जाम लगता रहा। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर का प्रमुख एलआरपी चौराहा लगातार बढ़ते जाम की समस्या से सोमवार दोपहर जूझता रहा। यह चौराहा न केवल स्थानीय बल्कि बाहरी यातायात का भी मुख्य केंद्र है। जिससे यहां दिनभर भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। एलआरपी चौराहे पर सबसे बड़ी समस्या रोडवेज और प्राइवेट वाहनों की अनियमित पार्किंग है। बसें औ...