नई दिल्ली, अगस्त 4 -- हसन से पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनकी नई पहचान अब कैदी नंबर 15528 के रूप में है। वह बेंगलुरु केंद्रीय कारागार की एक कोठरी में कैद है। यहां रेवन्ना की मासिक मजदूरी अधिकतम 540 रुपये होगी। वहीं, इजरायल के कट्टर दक्षिणपंथी नेता कहे जान वाले इतामार बेन ग्विर ने यरूशलम में स्थित ऐतिहासिक अल-अक्सा मस्जिद परिसर का दौरा किया है। यहां पहुंचकर उन्होंने यहूदी प्रार्थना की। इससे दुनिया भर के इस्लामिक देश भड़क गए हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...8 घंटे काम और 540 रुपये मजदूरी, जेल में कैसे कटेंगे प्रज्वल रेवन्ना के दिन हसन से पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना बलात्कार मामले में जेल की सलाखों के पीछे हैं। उनकी नई पहचान अब कैदी नंबर 15528 के रूप में है। वह...