प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूरामुफ्ती थाने से मात्र तीन सौ मीटर दूर पुरानी बाजार मोहल्ले में रविवार देर रात ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग से सनसनी मच गई। अचानक कई राउंड हुई फायरिंग से मोहल्ले वाले घरों में दुबक गए। सीसीटीवी फुटेज में कम उम्र के आठ-दस युवक दिखाई पड़े हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो हवाई फायरिंग के पीछे माया गैंग का हाथ बताया जा रहा है। पुरानी बाजार मोहल्ले में रविवार की रात लगभग पौने दस बजे चार बाइक पर आठ-दस लड़के पहुंचे। युवकों ने सड़क किनारे बाइक खड़ी की और उसके बाद सकरी गली में जाकर अचानक छह-सात राउंड हवाई फायरिंग शुरू कर दी। अचानक गोलियां की तड़तड़ाहट सुनकर मोहल्ले के लो सहम गए। लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से ...