अयोध्या, मार्च 18 -- भदरसा,संवाददाता । पूराकलंदर थाना क्षेत्र में दो गांवों से छात्रा व युवती गायब हो गई। दोनो प्रकरणों में थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पहली घटना थाना क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बसे एक गांव की है। युवती के घर से जेवरात लेकर फरार होने के मामले में उसके भाई ने बहला फुसलाकर भगाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी घटना में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री के परीक्षा देने जाने के बाद गायब होने के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लापता छात्रा और युवती का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...