अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या संवाददाता। अपराध मियंत्रण की कवायद के तहत जनपद की पूराकलंदर थाना पुलिस ने दो और को दुराचारी घोषित किया है। इनके आपराधिक इतिहास के मुताबिक अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि अपराध में सक्रिय लोगों को अनवरत निगरानी के लिए सभी थाना और कोतवाली पुलिस की ओर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। पूराकलंदर थाना पुलिस की ओर से आपरधिक इतिहास के विवेचन और सक्रियता के आधार पर सतीश तिवारी (43) पुत्र परमात्मा तिवारी निवासी सराय चैमल थाना पूराकलन्दर तथा नितिन सिंह (30) पुत्र जनार्दन सिंह निवासी मानापुर थाना पूराकलन्दर को दुराचारी घोषित करते हुए इनकी अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। सतीश तिवारी के खिलाफ स्थानीय थाने के साथ कोतवाली अयोध्या व नगर में मारपीट,लूटपाट,बलवा,जानलेवा हमला,धोखा...